विदेशी युवती को 'व्हाइट', देसी को 'ब्लैक' रम, कोड वर्ड से चल रहा था देह व्यापार

फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन में तीन फरवरी को छापा मारकर पुलिस ने उज्बेकिस्तान की तीन, नेपाल की एक और दिल्ली की एक युवती पकड़ी थी। दो दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा और ताजगंज में किराए पर रहने वाला अमित गिरफ्तार किए। यह दलाल दिल्ली, मुंबई की युवती बुलाने के लिए मैसेज करते थे ब्लैक रम भेज दो, रूस, उज्बेकिस्तान और नेपाल की युवती के लिए व्हाइट रम कोड इस्तेमाल करते थे।