आगरा फोर्ट-टनकपुर के बीच वाया कासगंज दौड़ेगी एक्सप्रेस

जल्द ही आगरा-कासगंज के रेल यात्रियों को सौगात मिल सकती है। इज्जतनगर रेल मंडल ने आगरा फोर्ट-टनकपुर वाया कासगंज ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि पूर्णागिरी मेले से पूर्व यह ट्रेन चलने लगेगी। 


टनकपुर से दिल्ली के सिंगरौली के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के बाद अब वाया कासगंज आगरा तक ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है। मंडल रेल प्रशासन ने रेलवे बोर्ड को यह प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव में संस्तुति की गई है कि एक्सप्रेस ट्रेन प्रतिदिन चलाई जाए।  

इस प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि ट्रेन में एक एसी द्वितीय, दो एसी तृतीय एवं आठ स्लीपर और चार साधार कोच होंगे। यह ट्रेन आगरा फोर्ट से पहले तो बरेली तक दौड़ेगी। यहां से नंबर बदलकर बरेली से टनकपुर तक दौड़ाई जाएगी।