मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र में स्कूल से घर जा रही छात्रा से शोहदों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। वहां मौजूद लोगों ने छात्रा को बचाया। पुलिस ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी कस्बा घिरोर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा है। बुधवार को वो स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस जा रही थी। आरोप है कि मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के पास युवक आशीष सिंह, अर्जेश व एक अन्य साथी ने उसे रोक लिया।
छात्रा जब रास्ता बदल कर निकलने लगी तो बाइक सवार युवक उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपियो ने उसे जमीन पर गिरा दिया और पीटने लगे। चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार व लोग घटनास्थल की ओर दौड़े।