यूपी-हरियाणा सीमा विवाद: किसानों में तनाव के बीच आज से सर्वे शुरू, विलुप्त हो गए 236 पिलर

यूपी और हरियाणा के किसानों के बीच सीमा विवाद के निपटारे के लिए पिलर सर्वे का कार्य आज से शुरू हुआ। फिलहाल यूपी हरियाणा की संयुक्त सर्वे टीम के अधिकारी सांकरौद में डटे हुए हैं।  दोनों राज्यों के प्रशासन के साथ सर्वे ऑफ इंडिया की टीम भी जांच करेगी। सुरक्षा के लिए सर्वे के दौरान पुलिस तैनात रहेगी।


 

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि सर्वे के बाद दोबारा पिलर की स्थापना की जानी है। वहीं, हरियाणा के खुर्रमपुर और नंगला बहलोलपुर गांव के किसानों के बीच जमीन को लेकर तनाव बना हुआ है। इसके चलते पुलिस प्रशासन के अफसर अधिक सतर्कता के साथ यह सर्वे करा रहे हैं।