फोर्टिस डॉक्टर के पति से सच जानने की कोशिश, गांजे की लत और ड्रग ओवरडोज में उलछी गुत्थी

फोर्टिस अस्पताल की डॉक्टर सोनम मोटिस (29) आत्महत्या मामले में ससुर के बयान के आधार पर आरोपी बनाए गए डॉक्टर शिखर मोर से पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस भेज दिया है। पुलिस शुरुआती जांच के आधार पर आरोपी पति से पूछताछ की तैयारी कर ली है।