जिस समय अंडर-19 वर्ग में आगरा की कप्तान पूजा राजपूत आरबीएस इंटर कॉलेज मैदान में चौके-छक्के लगा रहीं थीं, उस समय उनकी मां हरप्यारी लोगों के घरों के बर्तन साफ कर रही थीं। उनके सामने चलते कैमरे ने उन्हें यह एहसास तो करा दिया कि उनकी बेटी ने खेल के मैदान में कुछ नया कर दिया है। उनको बताया गया कि उनकी बेटी पूजा के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आगरा मंडल की टीम 65वीं माध्यमिक स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है।
बेटी जड़ रही थी छक्के-चौके, तब मां कर रही थी घरों में बर्तन साफ, भावुक कर देगी एक 'कप्तान' की कहानी