यूपी पुलिस को 'मुर्दे' से शांतिभंग का खतरा, दो वर्ष पूर्व मर चुके किसान को बनाया आरोपी

मैनपुरी जिले में पुलिस का चौंकाने वाला कारनामा सामने आया है। पुलिस को मृत किसान से शांतिभंग का खतरा है। तभी तो पुलिस ने दो वर्ष पूर्व मर चुके किसान के खिलाफ शांतिभंग में चालान की रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेज दी। मामल संज्ञान में आने के बाद एसडीएम ने तत्काल रिपोर्ट मांगी है।


 

भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद निवासी जयवीर सिंह के चाचा धर्मवीर सिंह यादव की करीब दो वर्ष पूर्व खेत पर काम करने के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी। एसआई अजय सिंह ने इस गांव के रोहित, नितिन, सौरभ, यतेंद्र सिंह व रामऔतार पर बच्चा चोर की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए चालानी रिपोर्ट एसडीएम कोर्ट में भेज दी। 

बीते चार अक्तूबर को एक और रिपोर्ट भेजी गई, जिसमें मृतक किसान धर्मवीर को भी आरोपी बना दिया। मृतक के भतीजे जयवीर ने मामले में एसडीएम पीसी आर्य को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। इस लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम ने पुलिस से तत्काल रिपोर्ट मांगी है।